85 बेटिकट यात्री पकड़े गये

सिलीगुड़ी: एनजेपी से किशनगंज तक ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चला कर 85 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 35 हजार रुपये की वसूली की गयी. ... इस संबंध में एनजेपी रेलवे के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने कहा कि ट्रेनों में बढ़ रहे बेटिकट यात्रियों को देखते हुए जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 7:21 AM

सिलीगुड़ी: एनजेपी से किशनगंज तक ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चला कर 85 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 35 हजार रुपये की वसूली की गयी.

इस संबंध में एनजेपी रेलवे के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने कहा कि ट्रेनों में बढ़ रहे बेटिकट यात्रियों को देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया हैं.

उन्होंने कहा कि टिकट जांच के लिए विशेष टीम भी बनायी गयी हैं. जो लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच अभियान चला रहे हैं. श्री शील ने कहा कि जांच अभियान चलाता रहेगा.