नगर निगम संचालन को लेकर बनी रणनीति
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के नवनिर्वाचित वाम पार्षदों की एक आवश्यक बैठक बुधवार की देर शाम को संपन्न हो गई. बैठक की अध्यक्षता माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने की. अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी के भावी मेयर भी हैं. इस बैठक में वाम मोरचा के सभी 23 पार्षद मौजूद थे. इस बैठक में […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के नवनिर्वाचित वाम पार्षदों की एक आवश्यक बैठक बुधवार की देर शाम को संपन्न हो गई. बैठक की अध्यक्षता माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने की. अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी के भावी मेयर भी हैं. इस बैठक में वाम मोरचा के सभी 23 पार्षद मौजूद थे.
इस बैठक में आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम को चलाने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. वाम नेताओं का मानना था कि वाम मोरचा भले ही एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन से नगर निगम में बोर्ड का गठन कर ले, लेकिन इसका संचालन इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि वाम मोरचा के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.
47 सीटों वाली इस नगर निगम में वाम मोरचा के 23 पार्षद हैं और एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन से वाम मोरचा द्वारा बोर्ड का गठन किया जा रहा है. वाम मोरचा नेताओं का मानना है कि विपक्ष में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 17 पार्षद बैठेंगे.
ऐसे में हर कदम वाम मोरचा को फूंक-फूंक कर उठाना पड़ेगा. बैठक में कल 15 मई को मेयर तथा चेयरमैन पद हेतु वाम मोरचा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का भी निर्णय लिया गया है. अशोक भट्टाचार्य मेयर पद तथा वार्ड नंबर 42 के माकपा पार्षद दिलीप सिंह चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बैठक में नामांकन दाखिल करने के लिए वाम मोरचा के सभी पार्षदों को उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है.
वाम मोरचा के सभी 23 पार्षद अपने-अपने वार्डो से जुलूस निकाल कर सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचेंगे और वहां इकट्ठे होंगे. उसके बाद अशोक भट्टाचार्य तथा दिलीप सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इतना ही नहीं, 18 तारीख को शपथ ग्रहण के दिन भी वाम मोरचा के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो से जुलूस की शक्ल में सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचेंगे. 18 तारीख को सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.
उसी दिन चेयरमैन तथा मेयर पद का चुनाव भी संपन्न होगा. चेयरमैन तथा मेयर को भी उसी दिन शपथ ग्रहण करना है. इसके साथ ही नव निर्वाचित पार्षदों को विशेष प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है.माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में पिछले दिनों एक पर एक भूकंप के झटके को लेकर भी चर्चा की गई. भूकंप में कई घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है.
वाम मोरचा के नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कहा गया है. 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी वाम पार्षद अपने-अपने वार्डो का दौरा कर भूकंप से हुए नुकसान का आंकलन करेंगे. इस बीच, कल 15 तारीख को मेयर तथा चेयरमैन पद हेतु वाम मोरचा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम तथा इसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 तारीख एवं 18 तारीख को सिलीगुड़ी नगर निगम तथा इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस के साथ-साथ रैफ के जवान की भी तैनाती की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि हाल में संपन्न सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा ने 23 सीटों पर जीत हासिल की है, जो बहुमत से एक सीट कम है.
47 सदस्यीय सिलीगुड़ी नगर निगम में बोर्ड गठन के लिए वाम मोरचा को 24 सीटों की आवश्यकता है. वाम मोरचा ने वार्ड नंबर 15 के निर्दलीय पार्षद अरविंद घोष उर्फ अमू दा के समर्थन से बोर्ड बनाने की तैयारी की है.
