देव बने इस्टर्न कमांड के हेड

सिलीगुड़ी : एयर मार्शल एसबी देव भारतीय वायु सेना के इस्टर्न कमांड के हेड बनाये गये हैं.उन्होंने एयर मार्शल आर के जाैली का स्थान लिया हैं.श्री देव ने एक भब्य समारोह के बीच अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.श्री देव ने भारतीय वायु सेना में अपने सेवा की शुरूआत 15 जून 1979 से की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:28 AM
सिलीगुड़ी : एयर मार्शल एसबी देव भारतीय वायु सेना के इस्टर्न कमांड के हेड बनाये गये हैं.उन्होंने एयर मार्शल आर के जाैली का स्थान लिया हैं.श्री देव ने एक भब्य समारोह के बीच अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.श्री देव ने भारतीय वायु सेना में अपने सेवा की शुरूआत 15 जून 1979 से की और वह वायुसेना के कइ महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.