बांग्लादेश के मंत्री ने लिया फूलबाड़ी बोर्डर का जायजा

सिलीगुड़ी: बांग्लादेश के गृह राज्य मंत्री असदुल जमाल खान ने आज सिलीगुड़ी के नजदीक भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी सीमा चौकी (बीओपी) से सटे बांग्लादेश सीमा का जायजा लिया.... यह सूचना जैसे ही भारत सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिली, वैसे ही बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के डीआइजी अखिल दिक्षीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 7:28 AM

सिलीगुड़ी: बांग्लादेश के गृह राज्य मंत्री असदुल जमाल खान ने आज सिलीगुड़ी के नजदीक भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी सीमा चौकी (बीओपी) से सटे बांग्लादेश सीमा का जायजा लिया.

यह सूचना जैसे ही भारत सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिली, वैसे ही बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के डीआइजी अखिल दिक्षीत अपने काफिले के साथ सीमा पर पहुंचे और गरमजोशी के साथ असदुल जमाल खान का स्वागत किया.

बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के मैत्री पूर्ण रवैये से मंत्री काफी गदगद हुए. उन्होंने बीएसएफ जवानों की भी हौसला अफजायी करते हुए भारत-बांग्लादेश के बीच दोस्ताना संबंध हमेशा बरकरार रखने का वादा किया.