रायगंज कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच झड़प

रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज स्थित सुरेंद्रनाथ कॉलेज में प्रथम वर्ष के भरती को लेकर टीएमसीपी व एसएफआइ के बीच हुए संघर्ष की घटना में दो पुलिस कर्मचारी व एएसआइ कर्मचारी समेत कुल छह लोग घायल हो गये. घायलों को रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. ... संघर्ष के सूत्रपात के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:47 AM

रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज स्थित सुरेंद्रनाथ कॉलेज में प्रथम वर्ष के भरती को लेकर टीएमसीपी व एसएफआइ के बीच हुए संघर्ष की घटना में दो पुलिस कर्मचारी व एएसआइ कर्मचारी समेत कुल छह लोग घायल हो गये. घायलों को रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.

संघर्ष के सूत्रपात के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को कॉलेज परिसर में एक एसएफआइ समर्थक ने तृणमूल छात्र परिषद के एक छात्र समर्थक साथ गाली-गलौज की. इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच जंग छिड़ गयी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व रैफ को स्थिति शांत करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. घटनास्थल पर पुलिस पिकेटिंग बिठायी गयी है. इस घटना के दौरान 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही. बाद में पुलिस की हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया.