जूनियर डॉक्टरों ने वापस लिया आंदोलन

मुख्यमंत्री संग बैठक के बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का लिया निर्णय उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी आज से सामान्य हो जायेगी चिकित्सा परिसेवा सिलीगुड़ी : एनआरएस कांड के खिलाफ एक सप्ताह से जारी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया. मंगलवार से राज्यभर में चिकित्सवा परिसेवा सामान्य हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 1:53 AM
मुख्यमंत्री संग बैठक के बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का लिया निर्णय
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी आज से सामान्य हो जायेगी चिकित्सा परिसेवा
सिलीगुड़ी : एनआरएस कांड के खिलाफ एक सप्ताह से जारी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया. मंगलवार से राज्यभर में चिकित्सवा परिसेवा सामान्य हो जायेगी. सोमवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग के बाहर धरना पर बैठे थे.
अपराह्न तीन बजे से मुख्यमंत्री के साथ आंदोलनकारियों की बैठक के बाद रूख नरम दिखा. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव साग्निक मुखर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है. सुरक्षा को लेकर हमारी मांगों को उन्होंने मान लिया है. इसके साथ ही हम अपना आंदोलन वापस लेते हैं. मंगलवार से सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version