गौरव शर्मा बने सिलीगुड़ी के नये पुलिस कमिश्नर

जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों के एसपी भी बदले... सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है. राज्य के 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सहित जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों के एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 1:43 AM

जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों के एसपी भी बदले

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है. राज्य के 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सहित जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है.
सिलीगुड़ी पुलिस के कमिश्नर भरत लाल मीण को डीआइजी रैंक के साथ विधान नगर पुलिस कमिश्नरेट का कमिश्नर बनाया गया है. उनकी जगह लेने के लिए हावड़ा पुलिस के कमिश्नर (ग्रामीण) गौरव शर्मा आ रहे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-2 तरुण हलदार को बनगांव पुलिस जिला के अधीक्षक पद पर भेजा गया है. वहीं रेल पुलिस के एसआरपी सिलीगुड़ी अनप्पा ई को बैरकपुर एपी के डीआइजी पद पर तबादला किया गया है.
कालिम्पोंग जिला पुलिस अधीक्षक ध्रुवज्योति दे को राज्य पुलिस ट्रैफिक विभाग का अधीक्षक बनाया गया है. उनके स्थान पर जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती को भेजा गया है. वहीं सुंदरबन पुलिस जिला अधीक्षक तथागत बसु को जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. जलपाईगुड़ी रेंज के पुलिस आइजी कल्लोल गर्ग को बर्धमान रेंज पुलिस आइजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
कोलकाता साउथ ईस्ट डिवीजन के डीसी कल्याण मुखोपाध्याय को जलपाईगुड़ी रेंज के डीआइजी पद पर भेजा गया है. इसके अलावे दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को अलीपुरद्वार जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. उनके स्थान पर मालदा सीआइडी के एसएस (स्पेशल क्राइम) प्रसून बनर्जी को भेजा गया है. मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अजय प्रसाद को कोलकाता साउथ ईस्ट डिवीजन के डीसी पद पर भेजा गया है. वहीं पश्चिम मेदनीपुर के एसपी आलोक राजोरिया को मालदा जिला पुलिस के अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किया गया है.