हाथी का विन विभाग की नर्सरी पर धावा

नागराकाटा : एक हाथी वन विभाग की नर्सरी बर्बाद करके चला गया. लगभग 15 हजार पौधों को उसने नष्ट कर दिया. नर्सरी के पानी की पाइप तोड़ डाली. साथ ही फेंसिंग को भी नुकसान पहुंचाया. घटना शुक्रवार रात नागराकाटा के न्यू खुनिया बस्ती में घटी है. वनाधिकारियों ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपए का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2019 1:58 AM

नागराकाटा : एक हाथी वन विभाग की नर्सरी बर्बाद करके चला गया. लगभग 15 हजार पौधों को उसने नष्ट कर दिया. नर्सरी के पानी की पाइप तोड़ डाली. साथ ही फेंसिंग को भी नुकसान पहुंचाया. घटना शुक्रवार रात नागराकाटा के न्यू खुनिया बस्ती में घटी है.

वनाधिकारियों ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि पास के पानझोड़ा जंगल से निकलकर एक झुंड से बिछड़ा हाथी ने यह सब किया है. इससे पहले बुधवार को भी वह हाथी नर्सरी परिसर में दाखिल हुआ था. लेकिन शुक्रवार रात हमले में नुकसान ज्यादा हुआ है. वन विभाग के सिलीगुड़ी डिवीजन के सामाजिक वन सृजन के अंतर्गत इस नर्सरी को लगभग दो साल पहले चालू किया गया था.

यहां से सामाजिक वन सृजन सहित अन्य स्थानों में पौधों की आपुर्ती की जाती है. इसे लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था. दंतैल हाथी ने नर्सरी में प्रवेश करने के लिए एक ओर से 70 मीटर तक दीवार को तोड़ा. फिर रातभर बिना किसी बाधा के नर्सरी में तोड़फोड़ कर तड़के जंगल लौट गया. पौधों की सिंचाई की पाइप लाइन का बड़ा हिस्सा हाथी ने तोड़ दिया. खोरीबाड़ी में नये

Next Article

Exit mobile version