West Bengal : NH-31 पर पलटा गैस से भरा टैंकर, लगी आग

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला में रविवार को बीच सड़क पर एक गैस टैंकर में आग लग गयी. दुर्घटना सिलीगुड़ी के बिधान नगर में हुई. गैस से भरा यह टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान अचानक टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गयी. NH-31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 10:50 AM

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला में रविवार को बीच सड़क पर एक गैस टैंकर में आग लग गयी. दुर्घटना सिलीगुड़ी के बिधान नगर में हुई. गैस से भरा यह टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान अचानक टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गयी. NH-31 से गुजर रहे वाहनों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

तड़के हुई इस दुर्घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, वाहनों की रफ्तार पर थोड़ी देर के लिए ब्रेक लग गया. आग पर काबू पाये जाने के बाद फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार तेज हो गयी. फायर ब्रिगेड ने मामले की जांच शुरू कर दी है.