कालियागंज : रेल दुर्घटना में मृत तीन यात्रियों के शव पहुंचे

कालियागंज : बाहरी राज्य में श्रमिक का काम करने गये चाकुलिया के तीन श्रमिकों की बिहार के हाजीपुर के पास रविवार को हुई रेलवे दुर्घटना में मौत हो गयी. हालांकि उनके साथ रहे अन्य कई श्रमिकों की जान बच गयी. उन्ही लोगों ने मरने वालों की शिनाख्त कर उनके परिवार को सूचना दी.... सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 3:23 AM

कालियागंज : बाहरी राज्य में श्रमिक का काम करने गये चाकुलिया के तीन श्रमिकों की बिहार के हाजीपुर के पास रविवार को हुई रेलवे दुर्घटना में मौत हो गयी. हालांकि उनके साथ रहे अन्य कई श्रमिकों की जान बच गयी. उन्ही लोगों ने मरने वालों की शिनाख्त कर उनके परिवार को सूचना दी.

सोमवार को उनका शव चाकुलिया थाना अंतर्गत उसके गांवो में पहुंच गया. शव पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम छा गया. गांववाले इकट्ठा होकर उनकी अंतिम क्रिया संपन्न किया. जानकारी मिली है कि मरने वालों में चाकुलिया थाना इलाके के कोना गांव निवासी साहेदा बीबी (40) के पति का वर्षों पहले ही देहांत हो चुका है.

वह अपना पेट पालने के लिए आग्रा में काम करती थी. उसके परिवार में एक भाई व एक और बहन है. हालांकि साहेदा बीबी अकेले रहती थी. दूसरे मृतक मोहम्मद समसुद्दिन (22) व अंसार आलम (18) पास के कामात गांव के निवासी थे. मोहम्मद समसुद्दिन के पिता-माता नहीं है. वह 5 भाई व एक बहन है. वह अपनी बहन के साथ रहता था. बहन के अलावे सभी भाई बाहरी राज्य में काम करता है. वहीं मृतक अंसार आलम चाकुलिया हाईस्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र था.

वह अपनी पढ़ाई का खर्च जुटाने के लिए दिल्ला काम करने जा रहा था. वह पानीपथ के मुर्गी फार्म में काम करता था. उसके पिता अब्दलु रज्जाक ने कहा बेटे को बाहर जाने से रोकने को मना किया था. लेकिन वह नहीं माना. श्रमिको के मौत पूरे इलाके में मातम का माहौल था. सोमवार को शव इलाके में पहुंचा तो परिवार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. रायगंज लोकसभा केंद्र के सांसद मोहम्मद सलीम ने मरने वालों के परिवारों के प्रति समवेदना जतायी है. उन्होंने परिवार के साथ रहने का आश्वासन दिया है.