कालिम्पोंग: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, पायलट की मौत
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग में राफ्टिंग के बाद अब पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने से यहां साहसिक गतिविधियों में पर्यटकों के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. शनिवार दोपहर करीब दो बजे डेलो से उड़नेवाला एक पैराग्लाइडर लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हो गया. इसमें पैराग्लाइडर उड़ा रहे पायलट की मौत हो […]
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग में राफ्टिंग के बाद अब पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने से यहां साहसिक गतिविधियों में पर्यटकों के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है.
शनिवार दोपहर करीब दो बजे डेलो से उड़नेवाला एक पैराग्लाइडर लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हो गया. इसमें पैराग्लाइडर उड़ा रहे पायलट की मौत हो गयी, जबकि साथ में मौजूद पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया .
यह घटना सामने आते ही पैराग्लाइडिंग पर कालिम्पोंग जिला प्रशासन की तरफ से फिलहाल रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी जीटीए प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने दी. डेला कालिम्पोंग जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटनस्थल है.
जानकारी के मुताबिक, पैराग्लाइडिंग उड़ते हुए हवा में दो टुकड़े हो गया. आधा टुकड़ा एक पेड़ पर गिरा, तो पायलट व पर्यटक वाला टुकड़ा एक बिल्डिंग से जा टकराया. इसमें पायलट पुरुषोत्तम तिमसिना (22) की मृत्यु हो गयी, जबकि पर्यटक गौरव चौधरी (35) के हाथ एवं पैर में काफी चोट आयी है.
गंभीर अवस्था में उन्हें कालिम्पोंग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. घायल हुए गौरव चौधरी बिहार के पटना में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के कस्टमर केयर मैनेजर हैं जो एक दिन पहले ही अपने 12 साथियों के साथ कालिम्पोंग टूर पर आये थे. 12 में से दो दोस्त शनिवार को पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने पहुंचे. एक दोस्त का पैराग्लाइडर अच्छे तरीके से लैंडिंग किया, जबकि दूसरे दोस्त का पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मृत पायलट नेपाल के कास्की जिले के पोखरा का निवासी है. वह कालिम्पोंग में दो साल से पैराग्लाइडर उड़ा रहे थे. कालिम्पोंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के दीपक तमांग ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है. कालिम्पोंग में करीब एक दशक से चल रही पैराग्लाइडिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जहां पायलट की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि पायलट ने दुर्घटना के बाद बहादुरी दिखाते हुए खुद की जान देकर पर्यटक को बचा लिया. उन्होंने कहा की घायल पर्यटक के इलाज में हम हरसंभव मदद देंगे. इसके साथ ही घायल पर्यटक के एक सीनियर निर्मल दुबे ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है. कालिम्पोंग थाना प्रभारी सुवशिष्ठ चाकी अस्पताल और घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे.
