माकपा और गोजमुमो के 750 समर्थक तृणमूल में शामिल

सिलीगुड़ी: वाम मोरचा और गोरखा जनमुक्ति मोरचा के करीब 750 समर्थक सोमवार को तृणमूल में शामिल हुये. ये समर्थक रांगाभाटी, गोरूबथान, मालबाजार आदि डुवार्स व तराई क्षेत्रों से थे.... तृणमूल युवा महासचिव सौमित्र कुंडू, प्रवीर राय, नगर अध्यक्ष धीमान बोस ने पार्टी का झंडा देकर कार्यकत्र्ता का स्वागत किया गया. यह कार्यक्रम हिलकार्ट रोड स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

सिलीगुड़ी: वाम मोरचा और गोरखा जनमुक्ति मोरचा के करीब 750 समर्थक सोमवार को तृणमूल में शामिल हुये. ये समर्थक रांगाभाटी, गोरूबथान, मालबाजार आदि डुवार्स व तराई क्षेत्रों से थे.

तृणमूल युवा महासचिव सौमित्र कुंडू, प्रवीर राय, नगर अध्यक्ष धीमान बोस ने पार्टी का झंडा देकर कार्यकत्र्ता का स्वागत किया गया.

यह कार्यक्रम हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया. समर्थकों ने बताया कि वें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग व बंगाल के विकास के लिए यह कदम उठाया है.