तृणमूल के साथ होगी सीएमसी

पाण्डेश्वर : खोट्टाडीह ओसीपी में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) की बैठक कोलियरी शाखा अध्यक्ष रूपचंद मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें ओसीपी में कार्यरत श्रमिक और पिट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. शरद उत्सव पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 2:14 AM
पाण्डेश्वर : खोट्टाडीह ओसीपी में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) की बैठक कोलियरी शाखा अध्यक्ष रूपचंद मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें ओसीपी में कार्यरत श्रमिक और पिट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. शरद उत्सव पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मजबूत करने के लिये उनकी नीतियों का समर्थन किया गया. उनके दिशा-निर्देश पर कार्य करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई.
सचिव अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एचएमएस केंद्रीय मजदूर संगठन होने के बाद भी राज्य में ममता बनर्जी की नीतियों को समर्थन करते हुए उनके साथ है और दीदी के आदर्शों को मानकर चलेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में दीदी के पक्ष में प्रचार से लेकर मतदान भी करेगे. रमेश सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से खुटाडीह ओसीपी में एचएमएस का गठन हुआ है उस उद्देश्य को पूरा करेंगे और प्रबंधन की तानाशाही को बंद करेगे. एलके पाल, उदय सिंह, पुलक बक्शी, बासुदेव वर्मा, विनोद पांडेय, डीपी नोनिया, रामशंकर यादव आदि उपस्थित थे.