सड़क पर उतरे सिलीगुड़ी के कारोबारी
सिलीगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के खालपाड़ा तथा नया बाजार इलाके में कारोबारियों के यहां आयकर की छापेमारी के बाद सभी कारोबारी लामबंद हो गये हैं. गुरुवार को इसर्ग्न एबीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के बैनर तले सिलीगुड़ी के 15 कारोबारी संगठनों ने एकजुट होकर आयकर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन […]
सिलीगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के खालपाड़ा तथा नया बाजार इलाके में कारोबारियों के यहां आयकर की छापेमारी के बाद सभी कारोबारी लामबंद हो गये हैं. गुरुवार को इसर्ग्न एबीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के बैनर तले सिलीगुड़ी के 15 कारोबारी संगठनों ने एकजुट होकर आयकर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे सर्वे तथा छापेमारी से व्यापारियों को हो रही समस्या के बारे में भी अवगत कराया.
ज्ञापन देने के बाद सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के संयोजक सुरजीत पाल ने बताया कि पिछले शुक्रवार को खालपाड़ा नया बजार इलाके में आयकर विभाग द्वारा अभियान चलाया गया था. जिसे लेकर आज जब वे आयकर आयुक्त को ज्ञापन देने गये तो पहले उन्हें देखकर दरवाजे में ताला लगा दिया गया.
बाद में काफी कोशिश के बाद आयकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया. संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित संगठन के और एक सदस्य गोपाल खोरिया ने बताया कि सर्वे के नाम पर व्यापारियों के उपर हो रहे अत्याचार को बंद करने के साथ ही गौरी शंकर गोयल तथा अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नया बजार में सर्वे के दौरान आयकर अधिकारियों का घेराव कर लिया गया था.
सिलीगुड़ी मार्चेन्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मानव बंधन बनाकर आयकर अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. लेकिन उनलोगों के ही खिलाफ ही आयकर आयुक्त ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी भी सदस्य की गिरफ्तारी होती है, तो वे आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन का रुख करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में गौरीशंकर गोयल के साथ खोखन भट्टाचार्य व अन्य उपस्थित थे.
यहां बता दें कि आयकर अधिकारियों के कार्यवाही के खिलाफ बुधवार को सिलीगुड़ी में 15 कारोबारी संगठनों की बैठक हुयी. कई घंटे तक चली इस बैठक में कारोबारियों ने आयकर विभाग पर वेवजह कारोबारियों को परेशान करने का आरोप लगाया और इसकी कड़ी निंदा की. इसी बैठक में इस्टर्न एबीसी (ऑल बिजनेस कम्युनिटी) चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज नामक एक नये संगठन का गठन किया गया.
