कूचबिहार: दो बल्ब और एक फैन, बिजली बिल आया 2 लाख 95 हजार

कूचबिहार : पूरे घर में दो बल्ब और एक फैन चलता है. जबकि तीन महीने के बिजली का बिल आया है दो लाख 95 हजार दो सौ 91 रुपये. यह तुफानगंज एक नंबर ब्लॉक के चिलाखाना दो नंबर ग्राम पंचायत के शिकारपुर गांव के एक जरुरतमंद परिवार का बिल है.मजीदुल हक पेशे से दिहाड़ी मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 2:14 AM
कूचबिहार : पूरे घर में दो बल्ब और एक फैन चलता है. जबकि तीन महीने के बिजली का बिल आया है दो लाख 95 हजार दो सौ 91 रुपये. यह तुफानगंज एक नंबर ब्लॉक के चिलाखाना दो नंबर ग्राम पंचायत के शिकारपुर गांव के एक जरुरतमंद परिवार का बिल है.मजीदुल हक पेशे से दिहाड़ी मजदूर है.
उसकी पत्नी मजिया बीबी के नाम पर बिजली का कनेक्शन है. उसके घर पर दो बल्ब और एक फैन चलता है. इसके लिए बिजली विभाग की ओर से तीन महीनें में लगभग 3 लाख रूपये का बिल भेजा गया है. उसकी पत्नी का कहना है कि कुछ साल पहले ही उनलोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया है. नियमानुसार हर महीने का बिल वह चुकाती आयीं है.
लेकिन 2018 के जून, जुलाई एवं अगस्त महीनें के लिए उसके घर पर लगभग तीन लाख का बिल भेजा गया है. मामले को लेकर उनलोगों ने बिजली आपूर्ति विभाग के पास पहुंचे. वहां से उनलोगों को लिखित तौर पर जानकारी देने को कहा गया. आरोप है कि लिखित जानकारी देने बावजूद बिजली विभाग ने कोई पहल नहीं की. ऐसी स्थिति में फंसकर परिवार भारी चिंता में दिन गुजार रहा है.