जलपाईगुड़ी : बाढ़ में राहत कार्य के लिए एसजेडीए ने दिया नाव
बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए दी गयी नाव पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में मिलेगी मदद जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिलों के 12 पंचायत समिति इलाकों में बाढ़ के दौरान राहत कार्य के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने नाव मुहैया कराया है. इन नावों को बीडीओ के हाथों सौंप […]
बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए दी गयी नाव
पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में मिलेगी मदद
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिलों के 12 पंचायत समिति इलाकों में बाढ़ के दौरान राहत कार्य के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने नाव मुहैया कराया है. इन नावों को बीडीओ के हाथों सौंप दिया गया है. प्रत्येक नाव में एसजेडीए अंकित है. इसकी जानकारी एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने दी.
पिछले साल बाढ़ के कारण जिले को लगभग 40 करोड़ का नुकसान हुआ था. जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्य के लिए एसजेडीए से मदद का आग्रह किया था. बाढ़ के दौरान सांप के डंसने व बिजली के झटके से 7 लोगों की जानें भी गयी थी. इस वर्ष बारिश शुरू होने से पहले ही पंचायत समिति को नाव प्रदान कर दिया गया है.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले साल जिले में बाढ़ के दौरान छोटे नाव व बोट की मदद से राहत कार्य चलाया गया था. इसलिए इसबार पंचायत समिति को बड़ा नाव खरीदने के लिए एसजेडीए से आर्थिक सहयोग दिया गया है.
इसके साथ ही जिन बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग इलाका छोड़ना नहीं चाहते है उनकी की जायेगी. ताकि लोग बाढ़ आने से पहले ही सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें. सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले साल बाढ़ में क्षतिग्रस्त नदी के बांधों की मरम्मत की जा रही है.
