व्यवसायियों के 24 घंटे का अनशन खत्म

रेलवे अधिकारियों ने दिया बातचीत का आश्वासन उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से चलाने की कर रहे हैं मांग दिनहाटा : उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से पुन: शुरू करने की मांग को लेकर व्यवसायियों के 24 घंटे का अनशन रेलवे अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म कर दिया गया. उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:22 AM
रेलवे अधिकारियों ने दिया बातचीत का आश्वासन
उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से चलाने की कर रहे हैं मांग
दिनहाटा : उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से पुन: शुरू करने की मांग को लेकर व्यवसायियों के 24 घंटे का अनशन रेलवे अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म कर दिया गया. उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष माधव ने रविवार को अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.
मनीष माधव ने बैठक के बाद कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर 12 जून को आन्दोलनकारियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वहां दिनहाटा व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महासचिव उत्पलेंदु राय सहित अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि दिनहाटा व्यवसायी कल्याण समिति की ओर से उत्तरबंग एक्सप्रेस को फिर से दिनहाटा से चालू करने की मांग को लेकर आन्दोलन चलाया जा रहा है.
इसे लेकर शनिवार की सुबह 9.30 बजे से दिनहाटा रेलवे स्टेशन पर समिति के 9 सदस्य अनशन पर बैठ गये. इसका समर्थन करते हुए दिनहाटा नागरिक मंच के सचिव जयगोपाल भौमिक भी अनशन में शामिल हो गये. रविवार को उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वारा डिवीजन के न्यू कूचबिहार स्थित ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष माधव के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा गया.