सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन में फैला बम का आतंक

सिलीगुड़ी. : सिलीगुड़ी जंक्शन परिसर में बुधवार की सुबह बम का आतंक फैल गया. बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था. जानकारी के अनुसार, सुबह सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर ट्वॉय ट्रेन की पटरी पर बम होने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना का पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 3:57 AM
सिलीगुड़ी. : सिलीगुड़ी जंक्शन परिसर में बुधवार की सुबह बम का आतंक फैल गया. बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था. जानकारी के अनुसार, सुबह सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर ट्वॉय ट्रेन की पटरी पर बम होने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना का पता चलते ही सीआइडी, आरपीएफ, जीआरपी तथा रेलवे के अन्य आला अधिकारी स्टेशन परिसर पर पहुंचे. बाद में जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मॉक ड्रिल का हिस्सा थी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैयारियों को देखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया.