अब रुकने का सवाल नहीं, लोकसभा है लक्ष्य : दिलीप
कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के बावजूद जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक मैदान में डटे रहे, उससे बेहद खुश हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष. मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल के लोग जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के बावजूद जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक मैदान में डटे रहे, उससे बेहद खुश हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष. मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल के लोग जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से नाराज होकर भाजपा के प्रति अपनी आस्था दिखा रहे हैं.
उससे हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. लिहाजा अब हमारे रुकने और थमने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने साफ कहा कि नतीजों को देखकर आत्मसंतोष के लिए हमारे पास कोई जगह नहीं है, क्योंकि अब हमारे सामने 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव का लक्ष्य है. इसके लिए भाजपा का अगला गेम प्लान तैयार है. लोकसभा चुनाव में जिस तेज गति से भाजपा पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा कम से कम 22 सीटेें जीतेगी.
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह भाजपा का विरोध करने के नाम पर फेडरल फ्रंट की आड़ में राष्ट्रीय नेता बनने का सपना देख रही हैं. लेकिन भाजपा की आंधी में उनका घर यानी पश्चिम बंगाल भी नहीं बचेगा.
