सिलीगुड़ी : फर्जी दस्तावेज व स्टाम्प बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्ता
सिलीगुड़ी : नकली शैक्षणिक प्रमाण-पत्र बनाने वाले एक बड़े गिरोह का सिलीगुड़ी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मोटी रकम लेकर इस गिरोह के सदस्य तमाम तरह के नकली सर्टिफिकेट बनाते हैं. खासकर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा मार्कशीट बनाने में इस गिरोह के सदस्य माहिर हैं.... हालांकि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन […]
सिलीगुड़ी : नकली शैक्षणिक प्रमाण-पत्र बनाने वाले एक बड़े गिरोह का सिलीगुड़ी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मोटी रकम लेकर इस गिरोह के सदस्य तमाम तरह के नकली सर्टिफिकेट बनाते हैं. खासकर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा मार्कशीट बनाने में इस गिरोह के सदस्य माहिर हैं.
हालांकि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. और भी सदस्यों की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी की टीम ने फूलबाड़ी के निकट पूर्व धनतला में एक दुकान में छापामारी की. वहीं से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम गौतम सरकार है. दुकान से 35 लोगों के फर्जी मार्कशीट तथा प्रमाण-पत्र मिले हैं. इसके अलावा उत्तर बंग विश्वविद्यालय सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के लेटरपैड, प्रमाण-पत्र तथा अन्य दस्तावेज मिले हैं. पुलिस ने छापामारी में विभिन्न प्रकार के 31 फर्जी स्टाम्प भी बरामद किये हैं.
इसमें उत्तर बंग विश्वविद्यालय के साथ ही राज्य शिक्षा विभाग विभिन्न अधिकारियों एवं कई पुलिस थानों का स्टाम्प शामिल है. सीआइडी ने मौके से एक लैपटॉप तथा एक प्रिंटर भी जब्त कर लिया है. सोमवार की रात को सीआइडी ने यह अभियान चलाया. सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उससे पूछताछ के बाद कई तथ्यों का खुलासा हुआ है. उसी निशानदेही पर मंगलवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क, कॉलेजपाड़ा सहित कई स्थानों के शिक्षण-संस्थानों तथा जेरोक्स दुकानों में छापामारी की गई. सीआइडी सूत्रों ने बताया है कि आरोपी के पास से सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के साथ ही दार्जिलिंग के जिलाधिकारी तक के स्टाम्प मिले हैं. उससे पूछताछ के दौरान और भी कई नामों का खुलासा हुआ है. उनको पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है. सीआइडी सूत्रों ने आगे बताया कि मुख्य रूप से यह लोग नौकरी के लिए फार्म भरने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के नकली प्रमाण-पत्र मोटी रकम लेकर देते थे. आरोपी को शीघ्र ही जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
