आग में झुलसने से दो महिलाओं की मौत

सिलीगुड़ी : आग में जलकर दो गृहिणी की मौत हुयी है. पहली घटना में परिवार वालों ने हत्या के संदेह पर शिकायत दर्ज करायी है. जबकि दूसरी घटना सबकी समझ से परे है. पहली घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर थाना अंतर्गत शीशाबाड़ी इलाके में घटी है. मृतका का नाम निराला राय (32) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 1:09 AM
सिलीगुड़ी : आग में जलकर दो गृहिणी की मौत हुयी है. पहली घटना में परिवार वालों ने हत्या के संदेह पर शिकायत दर्ज करायी है. जबकि दूसरी घटना सबकी समझ से परे है. पहली घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर थाना अंतर्गत शीशाबाड़ी इलाके में घटी है. मृतका का नाम निराला राय (32) बताया गया है. निराला के मायके वालों ने दामाद प्रवीण राय सहित ससुराल पक्ष के कुल पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या का मामला दर्ज कराया है. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रवीण राय को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी चार लोग घटना के बाद से ही फरार हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अप्रैल निराला को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अधमरी हालत में भर्ती कराया गया. उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. सोमवार की देर रात चिकित्साधीन अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता सुधीर राय ने ही दामाद व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला दर्ज कराया. मृत निराला व गिरफ्तार प्रवीण की 10 वर्षीय एक बेटी व 6 वर्षीय एक बेटा भी है. इधर, दूसरी घटना सोमवार दोपहर माटीगाड़ा थाना अंतर्गत फूलबाड़ी पतन चाय बागान में घटी है. मृतका का नाम प्रतिक्ता सोनार (19) बताया गया है. घटना के बाद अधमरी हालात में स्थानीय लोगों ने ही उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां देररात उसकी भी मौत हो गयी.
तीन महिना पहले ही प्रतिक्ता का विवाह वरूण सोनार के साथ हुआ था. वरूण पेशे से गाड़ी चालक है. घटना के समय वह अपने काम से बाहर था. उसकी भाभी भी बागान श्रमिक होने की वजह से बाहर थी. माटीगाड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोनों के परिवार को शव सौंप दिया गया है.