कॉमनवेल्थ खेल के समापन समारोह में गायेंगी कल्पना

सिलीगुड़. भोजपुरी लोकगीत गायिका कल्पना पटवारी आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले कॉमन वेल्थगेम्स के विदाई समारोह के दौरान आगामी 13 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके लिए आस्ट्रेलिया सरकार ने कल्पना पटवारी को आमंत्रित किया है. इस अवसर पर कल्पना लोकगीत को बढ़ावा देने के लिए भोजपुरी, हिन्दी, देवरी बोरो, असमिया भाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:09 AM
सिलीगुड़. भोजपुरी लोकगीत गायिका कल्पना पटवारी आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले कॉमन वेल्थगेम्स के विदाई समारोह के दौरान आगामी 13 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देंगी.
इसके लिए आस्ट्रेलिया सरकार ने कल्पना पटवारी को आमंत्रित किया है. इस अवसर पर कल्पना लोकगीत को बढ़ावा देने के लिए भोजपुरी, हिन्दी, देवरी बोरो, असमिया भाषा के साथ ही करीब 10 भाषाओं का उपयोग अपने गीत में वह करेंगी.
कल्पना पटवारी एक विशेष समारोह में शामिल होने के लिए गुवाहाटी आयी हुयीं थी. उन्होंने फोन पर हमारे प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने गीतों में भिखारी ठाकुर के भोजपुरी गीत ओ मोरे गंगा मैया व असम रत्न भूपेन हजारिका के गाए हुए हिन्दी गीत ओ गंगा बहती है क्यों को शामिल करेंगी.