नदी से युवक का शव बरामद, परिवार ने जताया हत्या का शक

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल भेजा जलपाईगुड़ी : सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी स्पोर्टस कमप्लेक्स के समीप करला नदी में एक ब्यक्ति का शव तैरता पाया गया. मृतक की पहचान उत्तम दास (39) के रूप में हुई है. वह शहर के रायकत पाड़ा का रहनेवाला था. शनिवार से उसे लापता बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:03 AM
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल भेजा
जलपाईगुड़ी : सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी स्पोर्टस कमप्लेक्स के समीप करला नदी में एक ब्यक्ति का शव तैरता पाया गया. मृतक की पहचान उत्तम दास (39) के रूप में हुई है.
वह शहर के रायकत पाड़ा का रहनेवाला था. शनिवार से उसे लापता बताया जा रहा था. वह इलाके में समाचार पत्र बांटने एवं कोरियर कंपनी में काम करता था. सुबह घटना की खबर फैलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ जुटने लगी. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी. लगभग एक घंटे के बाद पुलिस ने शव को नदी से निकाला. मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसके चाचा शनिवार रात से लापता थे.
नदी के किनारे उनका जूता मिलने के बाद रविवार देर रात तक नदी में उन्हें खोजा गया. सोमवार सुबह एक टोटो चालक ने घर आकर नदी में एक शव तैरने की खबर दी. इसके बाद घरवालों ने शव की शिनाख्त की. परिवार वालों को शक है कि उत्तम दास को किसी ने हत्या कर दी और शव को पानी में फेंक दिया.
शव मिलने से इलाके में शोक का महौल है. मृतक का उसके पड़ोसियों के साथ काफी अच्छा संबंध था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन चल रही है.