पुंडीबाड़ी बाजार में फिर लगी आग, बाजार का एक हिस्सा जलकर राख
दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से तीन घंटे में बुझायी गयी आग मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन कूचबिहार : एक भयावह अग्निकांड में पुंडीबाड़ी बाजार का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की पांच गाड़ियों […]
दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से तीन घंटे में बुझायी गयी आग
मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन
कूचबिहार : एक भयावह अग्निकांड में पुंडीबाड़ी बाजार का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की पांच गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने परिस्थिति का जायजा लिया. दमकल कर्मियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि बाजार से आग की लपटों कोदेखकर लोग उसे बुझाने में जुट गये. कूचबिहार, अलीपुरद्वार व फालाकाटा दमकल केंद्रों से दमकल की पांच गाड़ियां बुलायी गयीं. तीन घंटे के प्रयास के बाद आग नियंत्रित हुई. उल्लेखनीय है कि गत 22 जनवरी को भी इस बाजार में आग लगने से लगभग 40 दुकानें राख हो गयी थीं. उस परिस्थिति से उबरने से पहले ही फिर इस बाजार में अग्निकांड हो गया.
बारिश के बीच मौके पर पहुंचे मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने व्यवसायियों से बातचीत की और सहयोग का आश्वासन दिया. 22 जनवरी के अग्निकांड के बाद क्षतिग्रस्त व्यवसायियों के लिए स्टॉल निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए विभाग की ओर से अनुमोदित किये गये थे.
इसबार भी मंत्री ने आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है. पुंडीबाड़ी बाजार के व्यवसायियों ने मंत्री को बाजार की ढांचागत खामियों को गिनवाया. मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पिछली बार अग्निकांड के बाद इलाके के विकास के लिए रुपए अनुमोदित किये गये थे. इसबार उस रकम को बढ़ाने की कोशिश की जायेगी.
दमकल अधिकारियों का अनुमान है कि गुरुवार को आये तूफान में कूचबिहार के विभिन्न इलाकों में बिजली चली गयी थी. पुंडिबाड़ी में भी यही हाल था. सुबह बिजली आने पर टूटे हुए तार से शॉर्ट सर्किट हुआ होगा. छानबीन के बाद पूरा मामला सामने आयेगा.
