सड़क हादसे में पति की मौत, महिला गंभीर

इटाहार : मोटरबाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयीं. सोमवार को यह घटना इटाहार थानांतर्गत कालोमाटिया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटी है. जानकारी अनुसार हुगली जिले के सोना जयगा इलाके के निवासी जतींद्र नाथ मंडल (42) और उनकी पत्नी अनिंदिता मंडल मोटरबाइक पर सवार होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 6:15 AM
इटाहार : मोटरबाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयीं. सोमवार को यह घटना इटाहार थानांतर्गत कालोमाटिया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटी है. जानकारी अनुसार हुगली जिले के सोना जयगा इलाके के निवासी जतींद्र नाथ मंडल (42) और उनकी पत्नी अनिंदिता मंडल मोटरबाइक पर सवार होकर रायगंज की तरफ आ रहे थे.
उसी समय कालोमाटिया इलाके में एक ब्रिज पर मोटरबाइक ने धक्का मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उलट गयी. दोनों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने रायगंज जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं पर इलाज के दौरान जतींद्र नाथ मंडल की मौत हो गयी. सोमवार को जतींद्र नाथ मंडल की पत्नी ने इटाहार थाने में शिकायत दर्ज करायी. दंपति हुगली से सिलीगुड़ी जा रहा था.