रायगंज की सोनिया कॉमनवेल्थ के लिए चयनित

रायगंज : गामी 4 से 15 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होने जा रहे हैं. इसमें उत्तर दिनाजपुर जिले के सदर शहर रायगंज की सोनिया वैश्य को भी भाग लेने का मौका मिला है. वह चार गुणा चार सौ मीटर की रिले टीम दौड़ के लिए चयनित हुई हैं.... पश्चिम बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 4:54 AM

रायगंज : गामी 4 से 15 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होने जा रहे हैं. इसमें उत्तर दिनाजपुर जिले के सदर शहर रायगंज की सोनिया वैश्य को भी भाग लेने का मौका मिला है. वह चार गुणा चार सौ मीटर की रिले टीम दौड़ के लिए चयनित हुई हैं.

पश्चिम बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष आशीष सेनगुप्त ने कोलकाता से बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाली सोनिया वैश्य पश्चिम बंगाल से अकेली हैं.सोनिया के पिता बरेन वैश्य ने बताया कि उनकी बेटी ने पटियाला से फोन करके कॉमनवेल्थ के लिए अपने चयन की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी दूसरे देश की धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है.

उल्लेखनीय है कि 2017 में चेन्नई में आयोजित ओपन नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में सोनिया ने सोना जीता था. रायगंज के नेताजीपल्ली की निवासी सोनिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई रायगंज के सेंट जेवियर्स स्कूल से की थी. उच्च माध्यमिक के बाद वह विज्ञान विषय लेकर कोलकाता के चारुचन्द्र कॉलेज में पढ़ रही है. अभी वह प्रथम वर्ष की छात्रा है.