कटे हुए वेतन का अगले हफ्ते तक भुगतान

दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को विनय तमांग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथि गृह में मुलाकात की. भेंटवार्ता के बाद श्री तामांग ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष पहाड़ बंद के दौरान सरकारी कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के रोके गये वेतन का भुगतान करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:08 AM

दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम को विनय तमांग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथि गृह में मुलाकात की. भेंटवार्ता के बाद श्री तामांग ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष पहाड़ बंद के दौरान सरकारी कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के रोके गये वेतन का भुगतान करने की मांग रखी गयी. मुख्यमंत्री ने आनेवाले सप्ताह में भुगतान का वादा किया है.