छुरा दिखा कर चचेरे भाई से 72 हजार रुपये लूटा

चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज... दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से जारी है विवाद आरोपियों ने मारपीट भी की, बुरी तरह से किया घायल जलपाईगुड़ी : चेचेरे भाई को छुरा दिखाकर लूटने के आरोप में दो भाइयों को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने धूपगुडी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 3:54 AM

चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से जारी है विवाद
आरोपियों ने मारपीट भी की, बुरी तरह से किया घायल
जलपाईगुड़ी : चेचेरे भाई को छुरा दिखाकर लूटने के आरोप में दो भाइयों को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने धूपगुडी से गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि लम्बे समय से उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. बुधवार को उनलोगों को अदालत में पेश किया गया है. शिकायतकर्ता जसीबुल इस्लाम कूचबिहार जिले के कुचलीबाड़ी इलाके का निवासी है. घर के पास उसके दो चचेरे भाई दिलवर इस्लाम व हफिजुर रहमान रहते है. लगभग एक सप्ताह पहले तीनों जलपाईगुड़ी आये. उनके साथ और दो युवक भी थे. यह दोनों युवक फरार हैं. वह लोग पहले जसीबुल को बहला कर जलपाईगुड़ी पहाड़पुर के एक सुनसान इलाके ले गए. इसके बाद छुरा दिखाकर जसीबुल से 72 हजार रुपये लूट लिये. उसके साथ मारपीट भी की और वहां से भाग गये.
स्थानीय लोगों ने उसे घायल देखकर कोतवाली थाने में घटना की खबर दी. पुलिस ने उसे बरामद किया. जसीबुल ने उसी दिन कोतवाली थाने में दोनों चचेरे भाइयों दिलवर व हफिजुर सहित चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी. घटना के बाद वे सभी फरार हैं. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धूपगुड़ी में छापा मार कर वहा से दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया. कोतवाली थाना आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि इनमें लम्बे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. बुधवार को दोनों भाइयों को अदालत में पेश किया गया.