जीटीए या एचएडी से नहीं बनेगी बात : क्रामाकपा

गोरखालैंड राज्य ही पहाड़ समस्या का समाधान... नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट की बैठक 11 को हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जायेंगे पार्टी नेता दार्जिलिंग : क्रामाकपा के केन्द्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कहा है कि जीटीए या हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी जैसी व्यवस्थाओं से गोरखा समुदाय की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने वाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:52 AM

गोरखालैंड राज्य ही पहाड़ समस्या का समाधान

नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट की बैठक 11 को
हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जायेंगे पार्टी नेता
दार्जिलिंग : क्रामाकपा के केन्द्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कहा है कि जीटीए या हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी जैसी व्यवस्थाओं से गोरखा समुदाय की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने वाला. इस समस्या का स्थायी समाधान केवल और केवल गोरखालैंड राज्य की स्थापना है. उन्होंने बुधवार को बताया कि क्रामाकपा की केन्द्रीय कमेटी की बैठक पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष आरबी राई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में आगामी 11 फरवरी को नयी दिल्ली में नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट की सभा में भाग लेने का फैसला लिया गया. इस सभा में क्रामाकपा के प्रतिनिधि दल का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष आरबी राई करेंगे.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में असम के सोनितपुर जिले के बनासर-फाटवर में नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट की सभा बुलायी गई थी. इस सभा में अलग राज्य के गठन की मांग करने वाले संगठनों और राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था. गोविंद छेत्री ने कहा कि बोडो जनजाति के लोग अपनी संस्कृति और भाषा के प्रति गंभीर हैं. उनसे गोरखाओं को बहुत कुछ सीखना है.