सीटू नेता अजित सरकार का निधन

सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित श्रमिक संगठन सीटू के वरिष्ठ नेता अजित सरकार नहीं रहे. मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मौत के समय उनकी उम्र 70 के आसपास थी. मिली जानकारी के अनुसार काफी वर्षों तक अजित सरकार दार्जिलिंग जिला सीटू के सचिव पद पर आसीन थे. इसके बाद जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:38 AM

सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित श्रमिक संगठन सीटू के वरिष्ठ नेता अजित सरकार नहीं रहे. मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मौत के समय उनकी उम्र 70 के आसपास थी. मिली जानकारी के अनुसार काफी वर्षों तक अजित सरकार दार्जिलिंग जिला सीटू के सचिव पद पर आसीन थे. इसके बाद जिला अध्यक्ष बनाये गए. ये राज्य सीटू के भी अग्रणी नेताओं में से एक माने जाते थे. पिछले काफी समय से वे हृदय रोग से परेशान थे. वर्षों पहले ओपन हार्ट सर्जरी के बाद हाल ही में पेसमेकर लगाया था.

सोमवार को उनकी स्थिति काफी खराब हो गयी. इसके बाद इन्हें सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति बिगड़ने पर मंगलवार की सुबह उन्हें वेंटीलेटर पर लाया गया. रात के करीब सवा नौ बजे अजित सरकार सबको अलविदा कह गये. इनकी मौत की खबर फैलते ही जिला सीटू व माकपा में शोक की लहर है. जिला सीटू सचिव समन पाठक, सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार अस्पताल पहुंचे.