सिलीगुड़ी में बनी एक और शॉर्ट फिल्म

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एक और शॉर्ट फिल्म का निर्माण हुआ है. इसमें युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को दर्शाया गया है. बांग्ला भाषा के इस फिल्म का नाम साइलेंस विदिन….नि:शब्द है. इसके निर्देशक अरूनाभ पाल चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को लेकर बनायी गयी है. यह सोनारपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:41 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एक और शॉर्ट फिल्म का निर्माण हुआ है. इसमें युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को दर्शाया गया है. बांग्ला भाषा के इस फिल्म का नाम साइलेंस विदिन….नि:शब्द है. इसके निर्देशक अरूनाभ पाल चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को लेकर बनायी गयी है. यह सोनारपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार के युवक पर बनी 23 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण परिवार का युवक एमए, बीएड करने के बाद भी चपरासी की नौकरी ही हासिल कर पाता है. जिसके बाद वह युवक मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या का रास्ता अपनाता है.

इस फिल्म के जरिये समाज के सामने कई सवाल उठाए गए हैं. बुधवार को फिल्म के निर्देशक अरूनाभ पाल चौधरी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुशान्त बालो,नीलाक्षी साहा, उज्जानी देव मुखर्जी, दीप साहा आदि इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं. उन्होने बताया कि ये उनकी पांचवीं फिल्म है.

फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी शहर के हाकिमपाड़ा और देशबंधुपाड़ा इलाके में की गई है. इस फिल्म को 23 वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल और 48 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में भी प्रदर्शित किया गया .उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म को वेनिस में भी दिखाने की योजना है. उसके बाद इस फिल्म सोशल साइट पर अपलोड किया जायेगा. श्री चौधरी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वे विश्वशांति के उपर भी एक फिल्म बनाने जा रहे है .बुधवार को सम्मेलन में अभिनेता दीप साहा व अन्य भी उपस्थित थे.