भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठनों की वार्षिक सभा

कालिम्पोंग : अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं अखिल गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की वार्षिक सभा रविवार को कालिम्पोंग टाउन हॉल में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल केशव राई उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों के तौर पर स्टेशन हेडक्वार्टर के एडज्युटेंट कमांडेट कर्नल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:55 AM

कालिम्पोंग : अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं अखिल गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की वार्षिक सभा रविवार को कालिम्पोंग टाउन हॉल में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल केशव राई उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों के तौर पर स्टेशन हेडक्वार्टर के एडज्युटेंट कमांडेट कर्नल गिरी भंडारी एवं संगठन के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त कर्नल डीके प्रधान उपस्थित थे. कार्यक्रम में संगठन के पूरे साल में किये गये कार्य पर चर्चा की गयी.

संगठन के उपाध्यक्ष एसएम के आर राई ने बताया की हर साल संगठन के केंद्रीय शाखा से आदेश आने के बाद वार्षिक आम सभा बुलाई जाती है. समे सभी भूतपूर्व सैनिक परिवार के सदस्य शामिल होते है. रविवार को उक्त सभा में भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक अपने जीवन में पाए गए मेडल लगाकर उपस्थित हुए थे. अवकाश प्राप्त सैनिको के पेंशन, स्वास्थ्य एवं विभिन्न समस्याओं पर इस सभा में चर्चा की गई. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर मिलने वाले सहयोग एवं सुविधाओं की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी गयी.