हाथी के हमले में युवक घायल

वीरपाड़ा. आज सुबह हाथी के हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार को तड़के चार बजे के करीब टुकड़ा जटेश्वर अंतर्गत वीरपाड़ा चाय बागान में घटी है.... जानकारी अनुसार समीपवर्ती जंगल से आये हाथी ने स्थानीय दुर्गा मुंडा का घर क्षतिग्रस्त कर रहा था. हालांकि इस दौरान दुर्गा मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:43 AM
वीरपाड़ा. आज सुबह हाथी के हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार को तड़के चार बजे के करीब टुकड़ा जटेश्वर अंतर्गत वीरपाड़ा चाय बागान में घटी है.

जानकारी अनुसार समीपवर्ती जंगल से आये हाथी ने स्थानीय दुर्गा मुंडा का घर क्षतिग्रस्त कर रहा था. हालांकि इस दौरान दुर्गा मुंडा (25) की जान तो बच गई लेकिन भागने के क्रम में उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है. उनका प्राथमिक उपचार वीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में करने के बाद उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

यह जानकारी दलगांव रेंज के डीआरएफआर प्रकाश थापा ने दी. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के इलाज की सारी दवाओं का खर्च और क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा सरकारी नियमानुसार दिये जायेंगे.