जघन्य: जमीन पर कब्जा को लेकर महिला पर हमला, काट दी अंगुली, बचाने के प्रयास में रिश्तेदार घायल

मालदा: जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर पड़ोसी ने एक महिला पर हमला कर दिया जिसमें उसकी बायीं अंगुली कट गई. सोमवार सुबह को यह घटना गाजोल थाना क्षेत्र के धैमधामा गांव में हुई. महिला को बचाने के क्रम में उसके भाई का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:28 AM
मालदा: जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर पड़ोसी ने एक महिला पर हमला कर दिया जिसमें उसकी बायीं अंगुली कट गई. सोमवार सुबह को यह घटना गाजोल थाना क्षेत्र के धैमधामा गांव में हुई. महिला को बचाने के क्रम में उसके भाई का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस घटना में घायल महिला का पुत्र राजकुमार सराकार ने गाजोल थाने में हमलावर भगवत सरकार समेत तीन लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल महिला का नाम अहेला सरकार (46) है. आरोप है कि लोहे के रॉड से उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके बाये हाथ की एक अंगुली धारदार हथियार से कट गया है. साथ ही दाये हाथ में गंभीर चोट आई है.

अन्य घायल का नाम श्रीदाम सरकार 18 है. उसकी भी बांस व लोहे के रॉड से आरोपियों ने पिटाई की है. उसके सिर पर गंभीर चोट आने से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दर्ज शिकायत में घायल महिला का पुत्र राजकुमार सरकार ने बताया कि पड़ोसी भागवत सरकार उनकी एक शतक जमीन पर कब्जा कर चारदिवारी बनवा रहा था. इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

पिता काम के लिए अन्य राज्य में रहते हैं.इसलिए मां ने ही इस घटना का विरोध किया. सोमवार सुबह आरापी जमीन पर कब्जा कर चारदिवारी बना रहे थे उसी समय मां ने इसका विरोध किया. तभी भागवत सरकार अपने साथियों को लेकर हमारे घर आ धमका और मां की पिटाई शुरू कर दी. हंसुआ से मां की बायें हाथ की अंगुली काट दी. मां को बचाने के क्रम में ममेरा भाई घायल हो गया. इस घटना को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद में एक महिला व उसके एक रिश्तेदार की बदमाशों ने पिटाई कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. गाजोल थाना की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.