बीएसएफ की ओर से राहत वितरण में सहयोग

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में आई भीषण बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद को बीएसएफ की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में बचाव कार्य के अलावा बल स्वयंसेवी संगठनों को राहत वितरण में मदद कर रहा है. इसके अलावा राहत सहायता देने में नागरिक प्रशासन को सक्रिय सहयोग दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 9:31 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में आई भीषण बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद को बीएसएफ की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में बचाव कार्य के अलावा बल स्वयंसेवी संगठनों को राहत वितरण में मदद कर रहा है. इसके अलावा राहत सहायता देने में नागरिक प्रशासन को सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है.
बीएसएफ की नॉर्थ बेंगॉल फ्रंटियर की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार को बल के मार्फत रोटरी क्लब सिलीगुड़ी की तरफ से राहत सामग्री उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के अलावा बिहार के किशनगंज जिले के बाढ़ पीड़ितों में वितरित किये गये.

इस दौरान संस्था की ओर से कुल 200 किलो चिउड़ा, 250 किलो मुढ़ी, 1800 बोतल पेयजल, 100 किलो गुड़, 3000 पीस पावरोटी, 250 किलो आलू, 2 टन आटा, 1250 किलो ब्लीचिंग पाउडर माचिस, 5000 मोमबत्ती और 12 टिन रिफाइन ऑयल उपलब्ध कराये गये. वहीं, बीते सोमवार को बीएसएफ के कार्मिकों के परिवारवालों ने किशनगंज के बाढ़ पीड़ितों में फुड पैकेटों का वितरण किया था. बिहार के बाढ़पीड़ितों में बीएसएफ की 167 बटालियन की ओर से भी तैयार खाद्य पदार्थ और पेयजल का वितरण किया गया.