जवानों को बहनों ने बांधी राखी
बालूरघाट: घर परिवार से दूर सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान जब रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को याद कर ड्यूटी कर रहे थे,ऐसे में सोमवार को पतंजलि योग शिविर की बहनों ने जवान भाइयों की कलाई में राखी बांध कर उनके चेहरे पर खुशी ला दी. पतंजलि योग शिविर की बहनें सोमवार सुबह […]
बालूरघाट: घर परिवार से दूर सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान जब रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को याद कर ड्यूटी कर रहे थे,ऐसे में सोमवार को पतंजलि योग शिविर की बहनों ने जवान भाइयों की कलाई में राखी बांध कर उनके चेहरे पर खुशी ला दी. पतंजलि योग शिविर की बहनें सोमवार सुबह को भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती गांव शिवराम पुर में पहुंचकर नियम निष्ठा के साथ जवानों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही देश के बहनों की रक्षा की शपथ दिलाई. घर से दूर जवानों का मन खुशी से झूम उठा.
और जवान भी इस मौके पर इन बहनों से मिलकर खुश हुए. बालूरघाट पतंजलि योग समिति की महिलाओं ने जवानों को राखी बांधकर अपनेपन का एहसास दिलाया.
शिवरामपुर सीमा पर तैनात 183 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवानों के हाथों में राखी बांधने का कार्यक्रम शुरू होते ही, कैंप के कमांडेंट के साथ अन्य बीएसएफ के जवान वहां कतारों में शामिल हो गये. इस समय जवान भी कुछ देर के लिए भावुक हो उठे. इधर, महिला कांस्टेबलों ने भी जवानों को राखी बांधी. और एक दूसरे को बधाई दिया. इसके बाद एक -दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर चलता रहा.
