कार्यकारी अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

अलग राज्य गोरखालैंड के लिए दिया खुला समर्थन कालिम्पोंग. गोरखालैंड आंदोलन के बीच पहाड़ पर तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में रविवार को कालिम्पोंग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पासांग तामांग ने दलबल के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अपने घर में पासांग तामांग ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:37 PM
अलग राज्य गोरखालैंड के लिए दिया खुला समर्थन
कालिम्पोंग. गोरखालैंड आंदोलन के बीच पहाड़ पर तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में रविवार को कालिम्पोंग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पासांग तामांग ने दलबल के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अपने घर में पासांग तामांग ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल छोड़ने और अलग राज्य गोरखालैंड का समर्थन करने का एलान किया.
श्री तामांग ने कहा कि आज पहाड़ की स्थिति बहुत चिंताजनक है. अलग राज्य के आंदोलन के लिए जनता सड़क पर है. इस कारण वह तृणमूल की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नेपाली, गोरखा जाति के अस्तित्व का प्रश्न है. पहाड़ पर नेता नहीं, जनता आंदोलन कर रही है. वह इस जन आंदोलन में शरीक होकर सहयोग देते रहेंगे.
श्री तामांग ने कहा कि तृणमूल में शामिल होने से पूर्व एक स्वतंत्र दल के रूप में उन्होंने कभी सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के गोरखा जाति पर दिये गये बयान को लेकर उनका पुतला दहन किया था. लेकिन अब वह पवन चामलिंग और उनकी सरकार के अलग राज्य गोरखालैंड पर दिये जा रहे सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने आंदोलनकारियों पर चल रही पुलिसिया कार्रवाई की भर्त्सना की. उन्होंने जनता को नहीं थकने की सलाह देते हुए कहा कि अगर नेता गोरखालैंड की मांग से कोई समझौता करते हैं तो जनता नेताओं को छोड़नेवाली नहीं है.