राज्य के किसान हो रहे परेशान, केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना

बालूरघाट. केंद्र की भाजपा राज्य की तृणमूल सरकार की किसान विरोधी नीतियों से नाराज अखिल भारतीय कृषक सभा की ओर से धिक्कार रैली निकाली गयी. इसके साथ ही नुक्कड़ सभा कर विरोध जताया गया. किसानों का कहना है कि राज्य भर के किसानों को उत्पादन मूल्य तक नहीं मिल रहा है और राज्य सरकार नाच-गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:46 AM
बालूरघाट. केंद्र की भाजपा राज्य की तृणमूल सरकार की किसान विरोधी नीतियों से नाराज अखिल भारतीय कृषक सभा की ओर से धिक्कार रैली निकाली गयी. इसके साथ ही नुक्कड़ सभा कर विरोध जताया गया. किसानों का कहना है कि राज्य भर के किसानों को उत्पादन मूल्य तक नहीं मिल रहा है और राज्य सरकार नाच-गाने पर रुपये लूटा रही है.

उचित मूल्य नहीं मिलने की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा शासन वाले मध्य प्रदेश में किसानों को गोलियां मारी जा रही है.

किसान सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. कृषक सभा की ओर से आज इटाहार व हाटखोला इलाके में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकाली गयी. कई चौराहों पर सभा भी आयोजित की गयी. आज के विरोध कार्यक्रम में सीपीआई के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री श्रीकुमार मुखर्जी, अजय चक्रवर्ती, गुलाम यासधानी सहित अन्य उपस्थित थे.