राज्य सरकार के संरक्षण में मालदह आम का निर्यात शुरू

कोलकाता. विख्यात मालदह आम जल्द ही विदेशियों को भी अपना फैन बनानेवाला है. राज्य सरकार के संरक्षण में मालदह आम अब विदेशी सरजमीं पर भी नजर आने वाला है. मालदह आम अब विदेशों को निर्यात किया जाने वाला है. इसकी पहली मंजिल दुबई है, इसके बाद अबू धाबी, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत सात देशों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 9:13 AM
कोलकाता. विख्यात मालदह आम जल्द ही विदेशियों को भी अपना फैन बनानेवाला है. राज्य सरकार के संरक्षण में मालदह आम अब विदेशी सरजमीं पर भी नजर आने वाला है. मालदह आम अब विदेशों को निर्यात किया जाने वाला है. इसकी पहली मंजिल दुबई है, इसके बाद अबू धाबी, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत सात देशों में इसके कदम पड़ेंगे.

कूछ यूरोपीय दशों को निर्यात किये जाने वाले देशों की तालिका में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में मालदह के अपने सफर के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के आम को विदेशों को निर्यात किये जाने का एलान किया था. उनकी कोशिश अब कामयाब होती नजर आ रही है.

मालदह आम के अलावा लक्ष्मण भोग, गोपाल भोग, हिमसागर और फजली आम का भी निर्यात किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इस साल आम की अच्छी फसल हुई है, इसलिए कम से कम तीन लाख मैट्रिक टन आम का निर्यात किया जायेगा.