Kolkata Metro : रेमाल चक्रवात की वजह से पार्क स्ट्रीट से एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रैक पर भरा पानी, सुबह से आंशिक सेवा निलंबित, यात्रियों को परेशानी

Kolkata Metro : मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड के बीच ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है. हालांकि, टालीगंज से कविसुभाष और गिरीश पार्क से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो चल रही है.

By Shinki Singh | May 27, 2024 12:22 PM

Kolkata Metro : : पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमाल (Cyclone Remal) के कारण रात भर हुई बारिश से सप्ताह के पहले दिन कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित रही. पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी भर गया है. स्टेशन का एक हिस्सा और ट्रैक पानी में डूबा हुआ है. इसके चलते सोमवार सुबह 7 बजे से ही मेट्रो सेवा बाधित है. मिली जनकारी के अनुसार ट्रेक में पानी भरे होने के कारण गिरीश पार्क से टालीगंज तक मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है. उस हिस्से में मेट्रो किसी भी दिशा में नहीं चल रही है.

मेट्रो स्टेशनों के ट्रेक में भरा पानी

मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड के बीच ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है. हालांकि, टालीगंज से कविसुभाष और गिरीश पार्क से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो चल रही है. सेवाओं को तेजी से सामान्य करने की दिशा में काम चल रहा है. मेट्रो कर्मचारी ट्रैक से पानी हटाने का काम कर रहे हैं. मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, मेट्रो वर्तमान में कवि सुभाष से मैदान और दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक चल रही हैं. हमें उम्मीद है कि शीघ्र ही पूरी सेवा शुरू हो जाएगी.

Cyclone Remal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का रोड शो रद्द, परीक्षाएं टलीं

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

मेट्रो सेवाओं के बाधित होने से कार्यालय जाने वाले यात्री सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कोलकाता समेत जिलों में पानी जमा हो गया है. सड़कों पर बसों और टैक्सियों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई लोकल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है.सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. कहीं पेड़ उखड़ गये हैं. लोकल ट्रेन सुबह से ही सियालदह की दक्षिणी शाखा पर रुकी हुई थी. सियालदह के उत्तर में हसनाबाद शाखा पर ट्रेन सेवाएं अभी भी निलंबित हैं.

बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कहा-पिछड़ो का आरक्षण छिन कर मुसलमानों को दिया

Next Article

Exit mobile version