ठाकुरनगर : ठाकुरबाड़ी में राज्यसभा की सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी ने शुरू किया अनशन

उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में सोमवार को राज्यसभा की सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने अनशन शुरू किया.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 1:38 AM

बड़ो मां के घर का ताला खोलने की मांग पर अड़ीं बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में सोमवार को राज्यसभा की सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने अनशन शुरू किया. उनकी मांग है कि बड़ो मां (मतुआ समुदाय की स्वर्गीय वीणापाणी देवी) के घर का ताला खुलवाया जाये. वीणापाणी देवी के घर का ताला खुलवाने की मांग को लेकर वह भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बनगांव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा की और दूसरी तरफ ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने ठाकुरबाड़ी में अनशन शुरू की. मधुपर्णा ठाकुर ने कहा कि शांतनु ठाकुर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उनके पुश्तैनी घर में ताला लगा दिया है, वह अपनी दादी के घर में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं, उनकी मां का सबकुछ उसी घर में है. वह उस घर का ताला खुलवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. इस संबंध में राज्यसभा की सांसद ममताबाला ठाकुर ने कहा कि पिछले महीने सात अप्रैल को शांतनु ठाकुर और उनके लोगों ने उनके और बड़ो मां के घर के ताले तोड़ कर दूसरा ताला लगा दिया है, इसलिए ममता बाला ठाकुर की बेटी उस घर में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं, इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठी हैं. उधर, बनगांव से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह नाटक हरिगुरु चंद विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए भर्ती घोटाले पर पर्दा डालने के लिए है. उन्होंने उस कमरे में ताला नहीं लगाया है, बल्कि वह मतुआ का घर है. मतुआ समुदाय ने उसे अलग रखा है. भविष्य में वह मतुआ को विरासत में मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version