चंदननगर में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी

दननगर के कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ नोटिस मिलने के बाद सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 1:48 AM

प्रतिनिधि, हुगली

चंदननगर के कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ नोटिस मिलने के बाद सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है.

कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों और कंक्रीट स्लैब हटा लिये हैं. जिन्होंने नहीं हटाया, उनके कंक्रीट स्लैब और दुकान के शेड को प्रशासन हटा रहा है. शनिवार को चंदननगर निगम क्षेत्र के तालडांगा के बोड़ोदिघी किनारे क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में निगम का पीडब्ल्यूडी विभाग जुटा रहा. इस दौरान कई लोगों ने आरोप भी लगाये.

कारोबारी गोपाल नंदी का आरोप है कि 150 साल से भी पुराना कंक्रीट का स्लैब, जिससे किसी को असुविधा नहीं हो रही थी, उसे भी हथौड़े से तोड़ दिया गया. दूसरी ओर, निगम के इंजीनियर आशीष भौमिक ने बताया कि फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है. सड़क की सफाई भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है