डोमजूर में विधायक के खिलाफ लगे पोस्टर

डोमजूर के बांकड़ा में विधायक कल्याण घोष के खिलाफ कई जगहों पर पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टरों में उन्हें डोमजूर से हटाने की बात लिखी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 1:34 AM

हावड़ा. डोमजूर के बांकड़ा में विधायक कल्याण घोष के खिलाफ कई जगहों पर पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टरों में उन्हें डोमजूर से हटाने की बात लिखी गयी है. पोस्टर के नीचे बांकड़ा-1, 2 और 3 उल्लेख है. मालूम रहे कि बांकड़ा 1, 2 और 3 यहां की पंचायत है. इस पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर श्री घोष ने कहा कि यह विपक्षी दलों की साजिश है. डोमजूर के लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं. कुछ दिनों पहले ही डोमजूर के बांकड़ा 3 नंबर पंचायत कार्यालय में गोलीबारी की घटना हुई थी. इस मामले में शेख साजिद सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. घटना का मुख्य आरोपी शेख साजिद विधायक कल्याण घोष का बेहद करीबी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version