Lok Sabha Election 2024 : खड़गपुर में अग्निमित्रा पॉल की कार को पुलिस ने रोका, मचा हंगामा

Lok Sabha Election 2024 : अग्निमित्रा पॉल ने कहा, हमारे मूवमेंट को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है. ये तृणमूल के समर्थक हैं.यहां हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे हैं.

By Shinki Singh | May 25, 2024 11:45 AM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान जगह-जगह से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है. मेदिनीपुर से भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Pal) विशाल काफिले के साथ मतदान के लिए खड़गपुर गांव पहुंचीं. पुलिस ने काफिला को रोक दिया. ग्रामीणों ने कथित तौर पर उम्मीदवार की कार को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. अग्निमित्रा पाल की गाड़ी को भीतर जाने से राेका गया जिसके बाद से हंगामा बढ़ता चला गया.

बंगाल पुलिस हंगामा काे दे रही है बढ़ावा

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, हमारे मूवमेंट को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है. ये तृणमूल के समर्थक हैं.यहां हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे हैं. राज्य पुलिस इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. इसलिए ब्लॉक कर रहा हूं. मैंने पुलिस को अनुमति दिखा दी है, लेकिन वह मुझसे पूछ रहे हैं कि आपके पास अनुमति क्यों नहीं है.

Next Article

Exit mobile version