मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर व बेलडांगा के थाना प्रभारी सस्पेंड

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की घटना को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. चु

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 1:05 AM

रामनवमी को हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का दिया निर्देश

कोलकाता.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की घटना को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर और बेलडांगा के ऑफिस-इन-इंचार्ज (ओसी) को निलंबित कर दिया है. पहले चरण के मतदान की समाप्ति के बाद ही चुनाव आयोग की ओर से एक पत्र जारी किया गया. आयोग ने तर्क दिया कि भले ही दोनों पुलिस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गयी थीं, लेकिन वे उन कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे. चुनाव आयोग ने दोनों थाना प्रभारियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों पुलिस अधिकारियों के स्थान पर तीन कुशल अधिकारियों के नाम भेजने को कहा है. आयोग ने पत्र में कहा कि दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तुरंत आरोप पत्र दायर किया जाना चाहिए. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके प्रतिस्थापन अधिकारियों के नाम भेजने की जिम्मेदारी भी दी गयी है. शक्तिपुर और बेलडांगा के दो अधिकारियों के नाम क्रमशः राजू मुखोपाध्याय और मोहम्मद जमालुद्दीन मंडल हैं. आयोग ने पिछले सप्ताह शक्तिपुर और बेलडांगा में हुई अशांति के लिए इन दोनों पुलिसकर्मियों के कर्तव्य में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इसी कारण से दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.आयोग ने कहा कि सस्पेंशन के दौरान ये दोनों पुलिस अधिकारी फिलहाल जिले के पुलिस मुख्यालय में ही रहेंगे. वे चुनाव संबंधी कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही आयोग ने राज्य प्रशासन को इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है और कहा है कि शनिवार सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट सौंपें कि पूरा आदेश लागू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि रामनवमी पर जुलूस के दौरान हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये थे. इसे लेकर प्रदेश भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला था. भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र देकर रामनवमी में हिंसा की जांच एनआइए से कराने से मांग की है.

Next Article

Exit mobile version