ठंडे पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर मरीज के परिजनों को लूटा

चंदननगर अस्पताल में ठंडे पेय में नशीला पदार्थ मिला कर रोगी के परिजन से मोबाइल फोन, पैसे और अन्य कीमती सामान लूट लेने मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:34 AM

हुगली

चंदननगर अस्पताल में ठंडे पेय में नशीला पदार्थ मिला कर रोगी के परिजन से मोबाइल फोन, पैसे और अन्य कीमती सामान लूट लेने मामला सामने आया है. घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, चांपदानी के मोहम्मद सलीम और अख्तर अली के परिवार की एक महिला अस्पताल में भर्ती थी और दोनों शुक्रवार रात उसकी देखरेख के लिए अस्पताल परिसर में रुके थे. इसी दौरान उनके पास एक व्यक्ति आया और बातचीत करने लगा. काफी देर बातचीत करने के बाद उसने दोनों को ठंडा पेय ऑफर किया, तो दोनों उसे पी लिया और अचेत हो गये.

इसके बाद बदमाश उनका सामान लेकर फरार हो गया. परिवार के एक सदस्य अबुल हुसैन ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दोनों को फोन किया, तो किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि दोनों अचेत पड़े हुए हैं. इसके बाद उन्होंने घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी. उनके साथ हरिपाल निवासी तरुण दे नामक एक और परिजन के साथ यह घटना हुई.

अस्पताल के सुपर संतु घोष ने बताया कि हम लोगों सचेत करते रहते हैं कि वे किसी अनजान व्यक्ति का दिया कुछ न खायें और न पीयें. फिर भी लोग गलती कर बैठते हैं. उन्होंने पुलिस से अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मी तैनात करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version