तेज बारिश के बाद ओवरहेड के तार कई जगह टूटे, ट्रेन सेवा हुई बाधित

सोमवार रात हुई झमाझम बारिश ने जहां महानगरवासियों के लिए राहत लेकर आयी वहीं जोरदार बारिश और तेज आंधी-तूफान के बाद हावड़ा और सियालदह मंडल में कई स्थानों पर ओवरहेड का तार टूटने से ट्रेन सेवा बाधित हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 2:21 AM

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार रात हुई झमाझम बारिश ने जहां महानगरवासियों के लिए राहत लेकर आयी वहीं जोरदार बारिश और तेज आंधी-तूफान के बाद हावड़ा और सियालदह मंडल में कई स्थानों पर ओवरहेड का तार टूटने से ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. कई रेल सेक्शनों में आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत सप्लाई बंद हो गयी. ऐसे में लोकल ट्रेन यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के बाद हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन के बाली स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूट गया, ऐसे में ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. ऐसी ही स्थिति सियालदह मंडल में भी रही. कई जगह पेड़ की टहनियां टूट कर ओवरहेड तार पर गिर गयीं, जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.

सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक सियालदह साउथ में ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गयी. अप व डाउन लाइनों पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया. बारिश होते ही नरेंद्रपुर सके पास ओवरहेड तार टूट गया. सियालदह साउथ में कोई भी ट्रेन अप-डाउन लाइन पर नहीं चली.

उधर जादवपुर स्टेशन के ओवरहेड तार पर तेज हवा के कारण एक पोस्ट जा गिरा, इसके बाद ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए रोक दी गयी. जादवपुर स्टेशन पर रात 7.50 से लेकर 8.30 बजे तक ट्रेन परिचालन बंद रहा. यही हाल बजबज, सोनारपुर व अन्य शाखाओं में भी रहा. ऐसे में काम कर घर लौट रहे लोग विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में घंटों फंसे रहे. सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया. देर रात तक चले युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन सेवा सामान्य हुई.

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पहले ही सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version