West Bengal : बऊबाजार में ढह गया पुराना मकान, मचा हडकंप

West Bengal : आरोप है कि नियमों का पालन किए बगैर मकान तोड़ा जा रहा था, यही इस हादसे का कारण है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

By Shinki Singh | April 2, 2024 12:33 PM

West Bengal : गार्डेनरिच हादसे को महज 15 दिन बाद ही कोलकाता के बऊबाजार (Bowbazar) में फिर मकान गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार रामकनाई अधिकारी लेन में एक घर को तोड़ने का काम चल रहा था. इसी काम के दौरान पड़ोस के घर की दीवार गिर गयी. जबरदस्त झटकों और धूल से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. माजरा समझ में आने पर वे जान बचाने के लिए जल्दी से घर से बाहर निकल आए.आरोप है कि नियमों का पालन किए बगैर मकान तोड़ा जा रहा था, यही इस हादसे का कारण है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

15 दिन पहले गार्डनरिच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई थी

ठीक 15 दिन पहले 17 मार्च की रात दक्षिण कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई थी. उस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ दिन पहले दमदम के पास एक घर का छज्जा टूटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वहीं इस बार उत्तरी कोलकाता के बऊबाजार में भी मकान ढह गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह घटना के वक्त वह खाना बना रही थी. अचानक पूरा घर कांप उठा. मैंने देखा कि गैस की आग बुझ गयी थी. इसके बाद बहुत शोर हुआ. महिला ने बताया कि उसने घटना से कुछ देर पहले ही मिस्त्री को घर की दीवार काे तोड़ना शुरु किया था तभी अचानक दीवार ढ़ह गई और यह हादसा हुआ है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

स्थानीय पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक माह पहले जब घर तोड़ा जा रहा था तो पड़ोस के कुछ घरों के लोगों ने जाकर उन्हें मामले की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि प्रमोटर उन्हें मकान तोड़ने की सूचना दे. नहीं तो आस-पड़ोस के लोगों से परेशानी हो सकती है. लेकिन वह रिपोर्ट नहीं आई और आज की आफत. पार्षद का दावा है कि अगर उन्हें वार्डवासियों की समस्या पता चलती है तो वे 1 घंटे के अंदर उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं. इस बार भी ऐसा ही करेंगे. बता दें कि सेंट्रल कोलकाता के इस इलाके में घर तोड़ने की घटनाएं नई नहीं हैं. इससे पहले मेट्रो विस्तार कार्य के दौरान बऊबाजार में घर ढह गया था.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Next Article

Exit mobile version