ओडिशा ट्रेन हादसा: मौत के मुंह से एक शख्स निकला जिंदा, लाशों के बीच से विश्वजीत मलिक को पिता ने ऐसे निकाला

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अन्य घायल यात्रियों की तरह पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहनेवाले विश्वजीत मलिक (24 वर्ष) भी घायल होकर बेहोश पड़े थे. जैसे ही उनके पास रेस्क्यू टीम पहुंची, तो उन्हें मृत समझकर लाशों के ढेर में रख दिया. उन्हें ट्रक पर शवों के बीच रख दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 9:26 PM

कोलकाता: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इसमें 275 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. कई यात्री मौत के मुंह से निकलकर आए हैं. उनकी दास्तां सुनकर आपको आश्चर्य होगा. एक घायल व्यक्ति को लाशों के बीच रख दिया गया था, लेकिन पिता की जिद के कारण उसकी जान बच गयी. उस शख्स का नाम विश्वजीत मलिक है. जानिए कैसे ये मौत के मुंह के बाहर निकले?

लाशों के बीच से बेटा निकला जिंदा

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अन्य घायल यात्रियों की तरह पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहनेवाले विश्वजीत मलिक (24 वर्ष) भी घायल होकर बेहोश पड़े थे. जैसे ही उनके पास रेस्क्यू टीम पहुंची, तो उन्हें मृत समझकर लाशों के ढेर में रख दिया. उन्हें ट्रक पर शवों के बीच रख दिया गया था, ताकि उन्हें मुर्दाघर में ले जाया जा सके. विश्वजीत के पिता हेलाराम मलिक बताते हैं कि लाशों के ढेर के बीच जब गया, तो हाथ में कंपन होता देख उन्हें लगा कि उनका बेटा जिंदा है. इसके बाद विश्वजीत को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है. अभी कई सर्जरी की जाएगी.

Also Read: ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले बंगाल के लोगों के परिजन को नौकरी देगी ममता बनर्जी की सरकार

पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस हादसे में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में 206 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य के 73 लोग ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के 56 लोगों को ओडिशा के अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. 182 लोगों की पहचान अभी बाकी है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : घायल यात्रियों की देखरेख के लिए ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरा किया रद्द

2 जून को हुआ था भीषण ट्रेन हादसा

आपको बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसा 2 जून को हुआ था. बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गयी. एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया था. इधर, तीसरे ट्रैक पर आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों में टक्कर मार दी.

Next Article

Exit mobile version