हटाये गये डायमंड हार्बर और आनंदपुर थाने के ओसी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस में कई बदलाव किये हैं. कई थानों के प्रभारी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 1:14 AM

कोलकाता. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस में कई बदलाव किये हैं. कई थानों के प्रभारी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. यहां तक कि राज्य पुलिस के डीजी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह दूसरे अधिकारी को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अब डायमंड हार्बर और आनंदपुर थाने के ओसी को हटा दिया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोनों ही थाना प्रभारी लोकसभा चुनाव के संपन्न होने तक मतदान से संबंधित किसी तरह के कार्य नहीं कर सकेंगे. हटाये गये थाना प्रभारियों के स्थान पर दूसरे अफसर को नियुक्त किये जाने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को शनिवार को 11 बजे तक तीन पुलिस अधिकारियों के नाम भेजने होंगे, जिसमें से दो का चयन कर दोनों थानों के ओसी की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इस संबंध में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि डायमंड हार्बर और आनंदपुर पुलिस स्टेशनों के ओसी हटा दिये गये हैं. उनका तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है, लेकिन वे मतदान से संबंधित कोई काम नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version